नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘रामायण’ अपनी स्टारकास्ट को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म के बारे में आए दिन किसी न किसी एक्टर द्वारा कोई किरदार निभाने की खबरें आती ही रहती हैं। अब इस फिल्म की स्टारकास्ट से जुड़ा ताजा अपडेट ये कि इसमें रावण के नाना सुमालि का अहम किरदार टीवी जगत का मश्हूर सितारा चेतन हंसराज निभाएंगे। फिल्म में रावण का रोल साउथ के सुपरस्टार यश कर रहे हैं।