Get App

Boney Kapoor: इस फिल्म के एक सीन के लिए रणबीर कपूर ने दिए थे 52 रीटेक, बोनी कपूर ने किया खुलासा

Ranbir Kapoor: हाल ही में बोनी कपूर ने रणबीर कपूर की एक्टिंग और पेशेंस लेवल की काफी तारीफ करते हुए बताया कि रणबीर शूटिंग में न शेड्यूल बदलने से परेशान होते हैं और न ही कई रीटेक देने से। उन्होंने खुलासा किया कि एक सीन के लिए रणबीर ने 52 रीटेक्स दिए थे

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 4:23 PM
Boney Kapoor: इस फिल्म के एक सीन के लिए रणबीर कपूर ने दिए थे 52 रीटेक, बोनी कपूर ने किया खुलासा
बोनी कपूर और रणबीर कपूर तू झूठी मैं मक्कार में साथ में काम किया था

Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने रणबीर कपूर की तारीफ की है। फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने रणबीर के एक्टिंग और उनके पेशेंस लेवल की काफी तारिफ की है। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान रणबीर को न तो शेड्यूल बदलने से कोई दिक्कत थी और न ही एक सीन के लिए कई बार रीटेक देने से। बोनी कपूर ने बताया फिल्म के एक सीन के लिए रणबीर ने 52 रीटेक्स दिए थे।

बता दें बोनी कपूर और रणबीर कपूर तू झूठी मैं मक्कार में साथ में काम किया था, इस फिल्म में बोनी कपूर रणबीर कपूर के पिता का किरदार निभाए थे। इस फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में थी।

एक सीन के लिए रणबीर ने दिए 52 रीटेक्स

कोमल नाहटा के साथ बातचीत में बोनी कपूर ने बताया, "मुझे याद है रणबीर ने एक सीन के लिए 52 रीटेक्स दिए थे। कई वजहों से इतने रीटेक होने के बावजूद उन्होंने कभी शिकायत नहीं की और पूरी टीम को पूरा सम्मान दिया। दरअसल, जब मुझे एक शॉट के लिए 13-14 रीटेक देने पड़े तो मैं थोड़ा घबरा गया था। उस समय रणबीर मेरे पास आए और कहा कि जब तक डायरेक्टर संतुष्ट न हो जाएं, हमें अपना सौ प्रतिशत देना चाहिए। उनका पेशेंस और सेट पर उनकी एक्टिंग वाकई काबिले तारीफ थी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें