Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने रणबीर कपूर की तारीफ की है। फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने रणबीर के एक्टिंग और उनके पेशेंस लेवल की काफी तारिफ की है। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान रणबीर को न तो शेड्यूल बदलने से कोई दिक्कत थी और न ही एक सीन के लिए कई बार रीटेक देने से। बोनी कपूर ने बताया फिल्म के एक सीन के लिए रणबीर ने 52 रीटेक्स दिए थे।