Ramayana First Look: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश की सबसे बड़ी और चर्चित फिल्म 'रामायण' का फर्स्ट लुक रिवाल कर दिया गया है। इसका वीडियो खुद नमित मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायण को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज के साथ-साथ ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। इस फिल्म को खासतौर पर IMAX जैसे बड़े फॉर्मेट के लिए शूट किया गया है। फिल्म के पहले पार्ट को दिवाली 2026 और दूसरे पार्ट दिवाली 2027 में वर्ल्ड वाइड रिलीज किया जाएगा।