Get App

DON 3 Update: रणवीर सिंह ने छोड़ी ‘डॉन 3’, फरहान अख्तर की फिल्म में अब नए सुपरस्टार की एंट्री... कौन संभालेगा डॉन की विरासत?

DON 3 Update: रणवीर सिंह ने 'धुरंधर' की धमाकेदार सफलता के बाद फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित 'डॉन 3' से अचानक हाथ धो लिया। 2023 में रिलीज हुए प्रोमो में उन्हें नया डॉन दिखाया गया था, लेकिन अब मेकर्स नया चेहरा तलाश रहे हैं।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 31, 2025 पर 9:01 AM
DON 3 Update: रणवीर सिंह ने छोड़ी ‘डॉन 3’, फरहान अख्तर की फिल्म में अब नए सुपरस्टार की एंट्री... कौन संभालेगा डॉन की विरासत?

बॉलीवुड में इन दिनों सबसे बड़ी चर्चा का विषय है फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’। लंबे समय से इस फ्रैंचाइजी का इंतजार कर रहे दर्शकों को तब झटका लगा जब खबर आई कि रणवीर सिंह अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं रहेंगे। रणवीर को पहले शाहरुख खान की जगह डॉन का किरदार निभाने के लिए चुना गया था, लेकिन अब उन्होंने प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह ने ‘डॉन 3’ से दूरी इसलिए बनाई क्योंकि वह लगातार गैंगस्टर किरदार नहीं निभाना चाहते थे। उनकी हालिया फिल्म ‘धुरंधर’ पहले ही उन्हें एक डार्क और इंटेंस किरदार में दिखा चुकी है, और वह दोहराव से बचना चाहते हैं। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि रणवीर और मेकर्स के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेज भी थे।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि रणवीर की जगह कौन लेगा? इंडस्ट्री में चर्चा है कि मेकर्स ने ऋतिक रोशन से बात की है और वह इस फिल्म के लिए सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। ऋतिक की स्टार पावर और एक्शन इमेज उन्हें इस किरदार के लिए उपयुक्त बनाती है। अगर यह कास्टिंग पक्की होती है, तो दर्शकों को पहली बार ऋतिक को ‘डॉन’ के अवतार में देखने का मौका मिलेगा।

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने ऋतिक रोशन का नाम शॉर्टलिस्ट किया है। 'धूम 2' में एंटी-हीरो के रूप में ऋतिक का जलवा देखने वाले फरहान उनके पुराने दोस्त हैं। अगर ऋतिक हां कहते हैं, तो ये डॉन फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा सरप्राइज होगा। शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के बाद तीसरा डॉन बनना किसी सपने जैसा होगा। जनवरी 2026 से फिल्म की शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग है, ऐसे में जल्द ऐलान हो सकता है। कृति सैनन फीमेल लीड बरकरार हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें