Get App

Rising Bharat Summit 2025: फिल्मों में कब दिखेंगी अजय देवगन की बेटी न्यासा? काजोल ने कर दिया ये बड़ा खुलासा

News18 Rising Bharat Summit 2025: न्‍यूज 18 के 'राइजिंग भारत समिट 2025' कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हिस्‍सा लिया। इस मौके पर काजोल ने कई सारी दिलचस्‍प जानकारी शेयर की। काजोल ने बताया की उन्होंने हमेशा खुद की पहचान बनाने पर ज्यादा जोर दिया और अपने फिल्मी परिवार के नाम का सहारा नहीं लिया। काजोल ने यह भी बताया कि क्या उनकी बेटी न्यासा देवगन फिल्मो में आएंगी या नहीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2025 पर 6:03 PM
Rising Bharat Summit 2025: फिल्मों में कब दिखेंगी अजय देवगन की बेटी न्यासा? काजोल ने कर दिया ये बड़ा खुलासा
नई दिल्ली के 'भारत मंडपम' में आयोजित 'न्यूज 18 राइजिंग भारत समिट 2025' में जब काजोल ने हिस्‍सा लिया।

News18 Rising Bharat Summit 2025: न्‍यूज 18 के 'राइजिंग भारत समिट 2025' कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हिस्‍सा लिया। इस मौके पर काजोल ने कई सारी दिलचस्‍प जानकारी शेयर की। काजोल ने बताया की उन्होंने हमेशा खुद की पहचान बनाने पर ज्यादा जोर दिया और अपने फिल्मी परिवार के नाम का सहारा नहीं लिया। काजोल ने यह भी बताया कि क्या उनकी बेटी न्यासा देवगन फिल्मो में आएंगी या नहीं।

नई दिल्ली के 'भारत मंडपम' में आयोजित 'न्यूज 18 राइजिंग भारत समिट 2025' में जब काजोल से पूछा गया कि क्या उनकी बेटी न्यासा देवगन को फिल्मों में आने में कोई इंट्रेस्‍ट है, तो इस पर काजोल ने साफ-साफ कहा, "बिलकुल नहीं।" काजोल ने कहा, "मुझे लगता है कि वो अब 22 साल की होने वाली है और अभी तक तो उसने तय कर लिया है कि वो फिल्म इंडस्ट्री में आएगी या नही।

काजोल ने क्या कहा

इस बातचीत में काजोल ने अपनी पसंद और प्रोफेशनल पहचान को लेकर खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि इतने बड़े फिल्मी परिवार से होने के बावजूद उन्होंने सिर्फ अपने पहले नाम "काजोल" से पहचान बनाना क्यों चुना, तो उन्होंने बताया कि ये उनका सोच-समझकर लिया गया फैसला था। काजोल ने कहा, "मैं खुद के साथ ईमानदार रहना चाहती थी और परिवार के नाम का बोझ नहीं लेना चाहती थी। इसलिए मैंने तय किया कि अगर मैं सिर्फ 'काजोल' नाम से पहचान बनाऊं तो मुझ पर उतना दबाव नहीं रहेगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें