
आज भले ही रुबिना दिलैक-अभिनव शुक्ला दर्शकों की नजर में एक परफेक्ट कपल हों, लेकिन इस कपल के रिश्ते में एक वक्त ऐसा भी आया था जब दोनों तलाक लेने के लिए तैयार थे।
रुबिना और अनुभव बिग बॉस 14 में नजर आए थे। इस वक्त दोनों ने खुलासा किया था कि वे एक-दूसरे से तलाक लेने वाले हैं। लेकिन उससे पहले एक-दूसरे को कुछ और समय देना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने इस शो में आने का तय किया ताकि दोनों साथ में ज्यादा टाइम बिता सके हैं।
बिग बॉस में दोनों एक दूसरे का हर हाल में साथ देते नजर आते थे। दर्शकों को इनका ये अंदाज काफी पसंद आता था। समय के साथ-साथ दोनों के बीच चीजें सही हुईं और बिग बॉस ने इस रिश्ते को हमेशा के लिए बचा लिया।
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने साल 2018 में धूमधाम से शादी रचाई थी। लेकिन साल 2020 में दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी और यह दोनों तलाक लेने के लिए सोच रहे थे।
रुबीना दिलैक ने बताया था कि वह अभिनव को लेकर बहुत ज्यादा असुरक्षित महसूस करती थीं। लॉकडाउन के दौरान उनके बीच बहुत झगड़े और उलझने बढ़ गई थी।
इन सबके बाद ही उन्होंने शो में जाने का मन बनाया और अपने रिश्ते को एक और मौका दिया। आज दोनों अपनी जुड़वां बेटियों के साथ बहुत खुशहाल लाइफ जी रहे हैं।