Get App

साई पल्लवी और जुनैद खान की फिल्म का नाम और रिलीज डेट बदले, अब इस दिन होगी रिलीज

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और साई पल्लवी की साथ में पहली फिल्म की रिलीज डेट बदल गई है। ये फिल्म अब 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसके साथ ही फिल्म को अब नया नाम भी दिया गया है। इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 11:49 PM
साई पल्लवी और जुनैद खान की फिल्म का नाम और रिलीज डेट बदले, अब इस दिन होगी रिलीज
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने वाली फिल्म से डेब्यू कर सकती हैं साई पल्लवी

दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम साई पल्लवी बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। उनकी डब्यू फिल्म नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली ‘रामायणम’ नहीं है। खबरों की मानें तो साई पल्लवी अपना बॉलीवुड डेब्यू आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ करने वाली हैं। दोनों की फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इस फिल्म को सुनील पांडे डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है।

इस फिल्म से जुड़ी एक और अपडेट सामने आ रही है। खबरों की मानें तो इस फिल्म का नाम ‘मेरे रहो’ होगा। पहले इसका नाम ‘एक दिन’ तय किया गया था। इसके अलावा इसकी रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई है। पहले इस फिल्म को 7 नवंबर 2025 को रिलीज किया जाना था। लेकिन अब इसे 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ये एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें जुनैद और साई लीड रोल में नजर आएंगे। जुनैद की जहां ये तीसरी फिल्म होगी, वहीं साई के इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने के कयास लगाए जा रहे हैं।

साई पल्लवी फिलहाल नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रामायणम’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। इस फिल्म में वो माता सीता का रोल कर रही हैं। पल्लवी इसमें रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी। साई पल्लवी दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है। वहीं, जुनैद खान यशराज फिल्म्स की 'महाराजा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म 'लवयापा' थिएटर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जुनैद ने खुशी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर किया था। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

इस फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा सुनील पांडे ने संभाला है। खास बात ये कि सुनील भी इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यु करने जा रहे हैं। सुनील इससे पहले रंग दे बसंती, डेल्ही बेली और लाल सिंह चड्ढा में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं। वहीं, मंसूर खान इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बन रही है। आमिर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कयामत से कयामत तक' को मंसूर खान ने ही डायरेक्ट किया था।

Yami Gautam: मैडॉक ऑफिस के बाहर यामी गौतम हुईं स्पॉट, जल्द करेंगी नए प्रोजेक्ट ऐलान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें