दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम साई पल्लवी बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। उनकी डब्यू फिल्म नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली ‘रामायणम’ नहीं है। खबरों की मानें तो साई पल्लवी अपना बॉलीवुड डेब्यू आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ करने वाली हैं। दोनों की फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इस फिल्म को सुनील पांडे डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है।