एक्ट्रेस अनीत पड्डा इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर काफी चर्चा में है। हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। रिलीज के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। दोनों ही कलाकारों ने फैंस की बीच अपनी एक खास जगह बनाई है। वहीं अब एक्ट्रेस जल्द ही एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'न्याय' में नजर आएंगी। ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है।