Get App

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Wedding: लाल साड़ी पहन दुनिया से छिपकर राज की हमसफर बनीं समांथा, ऐसे मिले थे दो टूटे दिल

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Wedding: समांथा रुथ प्रभु के फैंस के लिए सोमवार की सुबह खुश खबरी लेकर आई है। साउथ एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड और फैमली मेन के निर्देशक राज निदिमोरू संग शादी कर ली है। हालांकि अभी तक कपल और उनके परिवार ने इस न्यूज को आधिकारिक तौर पर शेयर नहीं किया है।

Manushri Bajpai
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 12:44
Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Wedding: लाल साड़ी पहन दुनिया से छिपकर राज की हमसफर बनीं समांथा, ऐसे मिले थे दो टूटे दिल

समांथा और राज काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। जहां नागा चैतन्य के साथ समांथा का 2021 में तलाक हो गया था। वहीं राज का भी तलाक 2022 में हुआ था। दोनों अपने रिश्ते के टूटने से काफी दुखी थे। कुछ समय बाद समांथा ने राज की फैमली मेन 2 और सिटाडेल में काम किया और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं।

वहीं कई बार दोनों को साथ स्पॉट भी किया गया। अफेयर के बीच समांथा ने धीरे-धीरे राज संग सोशल मीडिया पर फोटोज को पोस्ट करना शुरू किया। विदेश में सड़कों पर घूमने से लेकर बाहों में बाहें डाले पार्टी फोटोज को देख फैंस ने उनके रिश्ते पर मुहर लगा दी थी। वहीं कपल का फोटो शेयर करना भी इन खबरों को सच बताने के बराबर था।

हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर पब्लिकली बयान नहीं दिया। कपल ने अफेयर की खबरों को न ही कभी गलत कहा था और न ही सही करार दिया था।

अब जब से दोनों के शादी की खबर सामने आई है समांथा और राज के फैंस काफी खुश हैं। तलाक के बाद एक्ट्रेस का काफी बुरा हाल रहा है। उन्होंने अपनी इस जर्नी के कुछ पार्ट को पब्लिकली इवेंट में शेयर भी किया है। लेकिन एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बात नहीं करती हैं।

शादी की बात करें तो हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक इस शादी में कुल 30 मेहमान शामिल हुए थे। सामंथा ने शादी में लाल साड़ी पहनी हुई थी। हालांकि अभी तस्वीरें सामने नहीं आई हैं।

रविवार से ही इस बात को लेकर अटकलें लगने लगी थीं कि दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें