पॉपुलर एक्टर शरद केलकर ने कई सालों के बाद छोटे पर्दे पर कमबैक किया है। एक्टर इन दिनों टीवी शो ‘तुम से तुम तक’ को लेकर चर्चा में हैं। इस शो में वो एक 46 साल के बिजनेस मैन की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जिसे 19 साल की लड़की यानि निहारिका चौकसे से प्यार हो जाता है। लेकिन दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को जरा भी पसंद नहीं आ रही है। लोगों ने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। अब इसपर खुद शरद ने रिएक्ट किया है।