‘कांटा लगा’ गाने से रातों-रात स्टार बनीं और ‘बिग बॉस 13’ में अपनी बेबाक अदाओं से दर्शकों का दिल जीतने वाली शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। 27 जून की रात उनके अचानक निधन की खबर ने पूरे एंटरटेनमेंट जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है। एक हंसमुख, आत्मविश्वासी और साहसी महिला के रूप में पहचानी जाने वाली शेफाली की जिंदगी से अचानक आई ये दुखद खबर उनके चाहने वालों के लिए किसी झटके से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
