Get App

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: पुरानी सीख और संस्कारों के साथ...नए जमाने में रिश्तों को एक माला में पिरोने आ रही हैं तुलसी

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। शो में एक फिर तुलसी बनकर स्मृति ईरानी छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। सीरियल 29 जुलाई से 10:30 फिर से शुरू हो रहा है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 10:28 AM
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: पुरानी सीख और संस्कारों के साथ...नए जमाने में रिश्तों को एक माला में पिरोने आ रही हैं तुलसी

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो के नए सीजन की घोषणा ने सोशल मीडिया पर पहले ही हलचल मचा दी थी। जैसे ही पहला प्रोमो रिलीज हुआ, दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया। पुराने थीम सॉन्ग की धुन ने नॉस्टैल्जिया का असर ऐसा किया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला। प्रोमो ने सिर्फ नए सीजन की झलक ही नहीं दी, बल्कि तुलसी का लुक भी सामने आया जिसमें वही गरिमा और मजबूती झलक रही थी, जिसकी वजह से वो हमेशा फैंस की फेवरेट रही हैं।

अब जब नया प्रोमो रिलीज हो चुका है। मेकर्स ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, "बदलते वक्त के साथ एक नए नजरिए के साथ लौट रही है तुलसी! क्या आप तैयार हैं उसके इस नए सफर में उसके साथ जुड़ने के लिए? देखिए क्योंकि सास भी कभी बहू थी, 29 जुलाई से, रात 10:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर और कभी-कभी जियोहॉटस्टार पर!"

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)

इस नए सीजन में जहां पुराने दिनों की याद दिलाई गई है। वहीं एक नया नजरिया भी देखने को मिलेगा। प्रोमो की शुरुआत होती है तुलसी की उन यादों से, जो उसने बीते वक्त के साथ जोड़ी हैं, लेकिन साथ ही वह आगे आने वाले सफर की झलक भी दिखाती है। गोमजी की नाम वाली शर्ट से लेकर सास-बहू के रिश्तों में आए उतार-चढ़ाव तक, तुलसी बदलते वक्त और अपने मूल्यों पर कायम रहने की बात करती नजर आती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें