Get App

Son of Sardaar 2 Movie Review: पैसा...टाइम सब होगा वसूल, अजय देवगन से लेकर रवि किशन जीत लेंगे आपका दिल

Son of Sardaar 2 Movie Review: सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन एक बार फिर पूरी पंजाबी शान के साथ लौटे हैं। इस बार वो ला रहे हैं ज़्यादा इमोशन, ज़्यादा हंसी और ढेर सारा स्वैग...

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 10:29 AM
Son of Sardaar 2 Movie Review: पैसा...टाइम सब होगा वसूल, अजय देवगन से लेकर रवि किशन जीत लेंगे आपका दिल

फिल्म: सन ऑफ सरदार 2

रेटिंग – 4

डायरेक्टर - विजय कुमार अरोड़ा

कास्ट - अजय देवगन, रवि किशन, मृणाल ठाकुर, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, चंकी पांडे, शरत सक्सेना, मुकुल देव, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर, साहिल मेहता, डॉली अहलूवालिया, नीरू बाजवा

समय- 147.32 मिनट

Son of Sardaar 2 Review: अजय देवगन एक बार फिर सन ऑफ सरदार 2 से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। इस बार वो ला रहे हैं ज़्यादा इमोशन, ज़्यादा हंसी और ढेर सारा स्वैग। डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा की ये फिल्म एक परफेक्ट बॉलीवुड फैमिली एंटरटेनर के सारे गुणों से भरी हुई है, जैसे इमोशन, कॉमेडी, ड्रामा और बेबाक पंजाबी प्राइड। फैमिली वैल्यूज़, साफ-सुथरा ह्यूमर, रंगीन विज़ुअल्स और दमदार कहानी से भरपूर ये फिल्म हर उम्र के दर्शकों के लिए बनी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें