Varanasi एसएस राजामौली की फिल्म को लेकर चर्चा का बाजार लगातार गर्म बना हुआ है। बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और साउथ सुपरस्थन महेश बाबू की ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही मेगा बजट फिल्मों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुकी है। इस फिल्म को लेकर मेकर्स भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इसे लेकर लोगों के बीच अच्छा खासा बज बना हुआ है। सभी इस फिल्म के ताबड़तोड़ कमाई करने की भविष्यवाणी कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर ताजा खबर ये है कि इसके मेकर्स ने हाल ही में इसे एक प्रसिद्ध ओटीटी मंच पर बेचने का ऑफर भी ठुकरा दिया है।
