Get App

Love And War: ‘धुरंधर’ की सफलता ने बदल दी बॉलीवुड की रणनीति, ‘किंग’ और ‘लव एंड वॉर’ दो पार्ट्स में होगी रिलीज?

Movies Release In Two Parts: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म लव एंड वॉर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Jan 03, 2026 पर 4:59 PM
Love And War: ‘धुरंधर’ की सफलता ने बदल दी बॉलीवुड की रणनीति, ‘किंग’ और ‘लव एंड वॉर’ दो पार्ट्स में होगी रिलीज?

रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर ‘धुरंधर’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि पूरी इंडस्ट्री की सोच बदल दी है। इसका पहला पार्ट अभी तक कमाई कर रहा है और दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाला है। इस तुफानी सफलता ने बड़े सितारों और मेकर्स को प्रेरित किया है। अब खबरें हैं कि शाहरुख खान की ‘किंग’ और संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ को भी दो पार्ट्स में बांटने का प्लान चल रहा है। इसका मकसद क्लैश टालना और कमाई दोगुनी करना है ।

‘धुरंधर’ ने साबित कर दिया कि दो पार्ट्स वाली रिलीज से दर्शकों का उत्साह बना रहता है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, बड़े बजट वाली ‘किंग’ और ‘लव एंड वॉर’ में इतना कंटेंट है कि इन्हें आसानी से दो हिस्सों में बांटा जा सकता है। दोनों पार्ट्स के बीच 6 महीने का गैप रखने का प्लान है, ताकि पहली फिल्म की कमाई खत्म न हो और दूसरी का हाइप बने रहे। इससे सैटेलाइट, डिजिटल राइट्स और ओवरसीज मार्केट में भी फायदा होगा। मेकर्स का मानना है कि भव्य सेट्स और लंबी कहानी को एक फिल्म में समेटना मुश्किल है ।

शाहरुख खान की ‘किंग’ में सुहाना खान, दीपिका पादुकोण और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह एक्टियन थ्रिलर इस साल ही रिलीज होनी है। वहीं संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ पहले दिसंबर 2025 में प्लान थी, लेकिन अब अगस्त-सितंबर 2026 की चर्चा है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की ट्रांयगल वाली यह फिल्म भंसाली का मैग्नम ओपस बनेगी। एडिटिंग स्टेज पर ही फैसला होगा कि कहानी को स्प्लिट करना सही रहेगा या नहीं। अगर हां, तो दोनों प्रोजेक्ट्स का क्लैश भी टल जाएगा ।

यह ट्रेंड ‘बाहुबली’, ‘केजीएफ’ जैसी साउथ फिल्मों से प्रेरित है। दो पार्ट्स से मेकर्स को कहानी पर पूरी आजादी मिलती है और फैंस को ज्यादा वैल्यू मिलता है। लेकिन इसके साथ रिस्क भी है कि पहला पार्ट फ्लॉप हुआ तो दूसरा भा डुब जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें