Dharmendra prayer meet: बुधवार शाम को सनी और बॉबी देओल अपने परिवार के साथ मजबूती से खड़े दिखे, जब फिल्म जगत मुंबई में धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में उन्हें याद करने के लिए इकट्ठा हुआ। 24 नवंबर को अभिनेता के निधन ने फिल्म जगत को झकझोर कर रख दिया। बीते दिन बांद्रा के ताज लैंड्स एंड में आयोजित प्रेयर मीट में उन्हें म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया गया।
