बॉलीवुड की आइकॉनिक वॉर मूवी 'बॉर्डर' को 28 साल बाद सीक्वल 'बॉर्डर 2' मिल रहा है, और इसका पहला गाना 'घर कब आओगे' का टीजर रिलीज होते ही फैंस के दिलों में उतर गया। ये गाना ओरिजिनल 'संदेशे आते हैं' का एक्सटेंडेड वर्जन है, जो जज्बे और जुदाई की भावना से भरा हुआ है। सनी देओल की इस फिल्म में गाने ने पुरानी यादें ताजा कर दी हैं, और सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
