Get App

Miss World 2025 Winner: कॉलेज में पढ़ाई करते-करते बन गईं मिस वर्ल्ड, जानें कौन हैं ओपल सुचाता, तस्वीरों में देंखे

Miss World 2025 Winner: भारत के हैदराबाद में 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ये इवेंट हैदराबाद के हाईटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में हुआ। थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी मिस वर्ल्ड 2025 की विनर बनी। आईए जानते हैं मिस वर्ल्ड 2025 के बारे में

MoneyControl News
अपडेटेड May 31, 2025 पर 23:32
Miss World 2025 Winner: कॉलेज में पढ़ाई करते-करते बन गईं मिस वर्ल्ड, जानें कौन हैं ओपल सुचाता, तस्वीरों में देंखे

मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी ने अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता में मिस इथियोपिया दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि पोलैंड और मार्टिनिक की कंटेस्टेंट क्रमश तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं।

मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीतने वाली ओपल का जन्म 20 मार्च 2003 को थाईलैंड के खूबसूरत शहर फुकेत में हुआ था। उनके परिवार का होटल व्यवसाय से जुड़ाव रहा है। (Photo Credit: Suchata Instagram)

थाईलैंड की ओपल सुचाता थाई, अंग्रेजी और चीनी कई लैग्वेज में आसानी से बात कर सकती हैं। ओपल सिर्फ पढ़ाई और लैग्वेज में ही नहीं, बल्कि सोसल वर्क के काम में भी आगे हैं।(Photo Credit: Suchata Instagram)

ओपल ने अपनी पढ़ाई बैंकॉक के ट्रायम उदोम सुक्सा स्कूल से की, जहां उन्होंने चीनी लैग्वेज और दुनियाभर की कल्चर के बारे में जानकारी ली।  मीडिया रिपोट्स के मुताबिक ओपल अभी थम्मासैट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं और इंटरनेशनल रिलेशन में खास दिलचस्पी रखती हैं। (Photo Credit: Suchata Instagram)

थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी को 22 अप्रैल को मिस वर्ल्ड थाईलैंड 2025 का ताज पहनाया गया था। यह ऐलान टेरो एंटरटेनमेंट और टीपीएन ग्लोबल ने किया था।(Photo Credit: Suchata Instagram)

फिनाले में उन्हें पूर्व मिस वर्ल्ड क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी को मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब पहनाया। इस इवेंट में दुनिया के 108 देशों की कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था।(Photo Credit: Suchata Instagram)

भारत की ओर से नंदिनी गुप्ता इस प्रतियोगिता में भाग ली, वह टॉप-20 तक में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही, लेकिन वह टॉप-8 से वह बाहर हो गईं।(Photo Credit: Suchata Instagram)

ओपल जब वह 16 साल की थीं, तब उन्हें एक छोटी सी ब्रेस्ट लंप की सर्जरी से गुजरना पड़ा। इसके बाद उन्होंने महिलाओं में ब्रेस्ट रोगों को लेकर अवेयरनेस फैलाने का फैसला किया। इसी मकसद से उन्होंने "ओपल फॉर हर" नाम का एक अभियान शुरू किया, जो महिलाओं के स्वास्थ्य और उनके सशक्त होने की दिशा में एक खास कदम है।(Photo Credit: Suchata Instagram)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें