Credit Cards

The Conjuring Last Rites Trailer: अब तक का सबसे खौफनाक ट्रेलर हुआ रिलीज, दशहत फैलाने लौटी 'कॉन्ज्यूरिंग'

The Conjuring Last Rites: साल 2013 में आई एक सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग (The Conjuring Last Rites) ने हर किसी को एक खौफनाक राइड का शानदार अनुभव कराया था। अब तक इसके चार सीक्वल आ चुके हैं , जो सुपरहिट रहे। अब आखिरी पार्ट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 12:50 PM
Story continues below Advertisement

The Conjuring Last Rites: हॉलीवुड की सुपरनैचुरल फिल्मों में सबसे ज्यादा लोगों ने 'द कॉन्ज्यूरिंग' को पसंद किया है। फिल्म के अब तक 4 पार्ट को रिलीज किया जा चुका है। वहीं अब इसके आखिरी पार्ट 'द कोन्जूरिंग लास्ट राइट्स' का ट्रेलर सामने आ गया है। इस हॉरर मूवी को विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी खूब पसंद किया गया है। तो चलिए जानते हैं कि इस बार कैसी होने वाली फिल्म की खौफनाक कहानी...

दर्शकों को हॉरर फ्रेंचाइजी का ट्रेलर बेहद पसंद आ रहा है। फैंस फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो चुके हैं। मूवी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि ये फिल्म का आखिरी पार्ट है और इसे के साथ द कोन्जूरिंग की डरावनी कहानी का अंत हमेशा के लिए अंत हो जाएगा। फैंस को इस बात का थोड़ा दुख भी है, लेकिन वे फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली "द कोन्जूरिंग: लास्ट राइट्स" रोमांच से भरपूर होने वाली है।

एड और लॉरेन एक बार फिर "द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स" खौफनाक भूतों का सामना करते दिखाई देने वाले हैं। इस भूतों का सामना वे पहले भी कर चुके हैं। अब फिर से पुराने दुश्मन लौटे हैं। ये सभी उनकी बेटी के पीछे पड़े हुए हैं। उनकी बेटी का किरदार मिया टॉमलिंसन ने अदा किया है।


ट्रेलर की शुरुआत में दिखा जा सकता है कि कॉमन लोगों और जासूसों के इंटरव्यू हो रहे हैं, जिसमें दिखाया गया कि शैतान पेंसिलवेनिया तक पहुंच चुका है। बुरी शक्तियों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है। 8 लोगों के साथ घर में कुछ न कुछ गलत हो रहा है। अब ये आठ लोग, जिन्होंने किसी ना किसी रूप में साए को महसूस किया है, उन्हें पागल साबित किया जा रहा है। हालांकि तभी एक महिला वहां आती है और कहती है कि घर में वाकई बुरी शक्तियों का साया है।

द कोन्जूरिंग: लास्ट राइट्स अमेरिकी सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म है, जिसके निर्देशक माइकल चाव्स हैं। इयान गोल्डबर्ग, रिचर्ड निंग और डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक ने मिलकर इस फिल्म को लिखा है। फिल्म वॉरेन के ट्रू लाइफ इंवेस्टिगेशन पर बेस्ड है, जिसकी कहानी जेम्स वान और जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक ने लिखी थी।

Son of Sardaar 2 Movie Review: पैसा...टाइम सब होगा वसूल, अजय देवगन से लेकर रवि किशन जीत लेंगे आपका दिल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।