The Conjuring Last Rites: हॉलीवुड की सुपरनैचुरल फिल्मों में सबसे ज्यादा लोगों ने 'द कॉन्ज्यूरिंग' को पसंद किया है। फिल्म के अब तक 4 पार्ट को रिलीज किया जा चुका है। वहीं अब इसके आखिरी पार्ट 'द कोन्जूरिंग लास्ट राइट्स' का ट्रेलर सामने आ गया है। इस हॉरर मूवी को विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी खूब पसंद किया गया है। तो चलिए जानते हैं कि इस बार कैसी होने वाली फिल्म की खौफनाक कहानी...