Get App

The Conjuring Last Rites Trailer: अब तक का सबसे खौफनाक ट्रेलर हुआ रिलीज, दशहत फैलाने लौटी 'कॉन्ज्यूरिंग'

The Conjuring Last Rites: साल 2013 में आई एक सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग (The Conjuring Last Rites) ने हर किसी को एक खौफनाक राइड का शानदार अनुभव कराया था। अब तक इसके चार सीक्वल आ चुके हैं , जो सुपरहिट रहे। अब आखिरी पार्ट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 12:50 PM
The Conjuring Last Rites Trailer: अब तक का सबसे खौफनाक ट्रेलर हुआ रिलीज, दशहत फैलाने लौटी 'कॉन्ज्यूरिंग'

The Conjuring Last Rites: हॉलीवुड की सुपरनैचुरल फिल्मों में सबसे ज्यादा लोगों ने 'द कॉन्ज्यूरिंग' को पसंद किया है। फिल्म के अब तक 4 पार्ट को रिलीज किया जा चुका है। वहीं अब इसके आखिरी पार्ट 'द कोन्जूरिंग लास्ट राइट्स' का ट्रेलर सामने आ गया है। इस हॉरर मूवी को विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी खूब पसंद किया गया है। तो चलिए जानते हैं कि इस बार कैसी होने वाली फिल्म की खौफनाक कहानी...

दर्शकों को हॉरर फ्रेंचाइजी का ट्रेलर बेहद पसंद आ रहा है। फैंस फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो चुके हैं। मूवी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि ये फिल्म का आखिरी पार्ट है और इसे के साथ द कोन्जूरिंग की डरावनी कहानी का अंत हमेशा के लिए अंत हो जाएगा। फैंस को इस बात का थोड़ा दुख भी है, लेकिन वे फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली "द कोन्जूरिंग: लास्ट राइट्स" रोमांच से भरपूर होने वाली है।

एड और लॉरेन एक बार फिर "द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स" खौफनाक भूतों का सामना करते दिखाई देने वाले हैं। इस भूतों का सामना वे पहले भी कर चुके हैं। अब फिर से पुराने दुश्मन लौटे हैं। ये सभी उनकी बेटी के पीछे पड़े हुए हैं। उनकी बेटी का किरदार मिया टॉमलिंसन ने अदा किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें