पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द राजा साब' का हिंदी ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, और ये थ्रिलर हॉरर-कॉमेडी फैंस को सीट से बांधने को तैयार है। संक्रांति 2026 के लिए टाइम्ड रिलीज (9 जनवरी) पर ये ट्रेलर मिस्ट्री, स्पूकी एलिमेंट्स और मास एंटरटेनमेंट का धमाकेदार मिक्स दिखाता है। डायरेक्टर मरुति ने इसे ग्रैंड स्केल पर बनाया है, जो प्रभास के रॉयल बैकग्राउंड और सुपरनैचुरल ट्विस्ट से भरा पड़ा है।
