Get App

Param Sundari: ‘परम सुंदरी’ के सितारों ने लूटी दिलचस्प फीस, जाह्नवी कपूर से आगे निकले सिद्धार्थ मल्होत्रा! जानिए बाकी कास्ट की फीस

Param Sundari: फिल्म ‘परम सुंदरी’ एक नॉर्थ इंडियन युवक परम और साउथ इंडियन लड़की सुंदरी की प्यार भरी कहानी है, जिसमें उनके बीच की दूरी और संघर्ष को खूबसूरती से दिखाया गया है। यह फिल्म 29 अगस्त को रिलीज होगी और दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त कर रही है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 10:51 PM
Param Sundari: ‘परम सुंदरी’ के सितारों ने लूटी दिलचस्प फीस, जाह्नवी कपूर से आगे निकले सिद्धार्थ मल्होत्रा! जानिए बाकी कास्ट की फीस

फिल्म ‘परम सुंदरी’ का रिलीज होना बॉक्स ऑफिस पर खास चर्चित हो चुका है। इस रोमांटिक ड्रामा की खास बात इसकी स्टार कास्ट है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और खासकर ट्रेलर और गानों ने इस फिल्म का हाइप क्रिएट किया है। लेकिन साथ ही ये जानना भी लोगों की जिज्ञासा का विषय बना है कि इस शानदार कास्ट ने इस फिल्म के लिए कितनी फीस ली है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लूटी मोटी रकम

सिद्धार्थ मल्होत्रा, जो ‘परम सुंदरी’ में नॉर्थ इंडियन युवक परम का किरदार निभा रहे हैं, ने फिल्म के लिए सबसे मोटी फीस वसूल की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इस फिल्म के लिए लगभग 10 से 12 करोड़ रुपये की राशि चार्ज की है। सिद्धार्थ की लोकप्रियता और फिल्म में उनके लीड रोल के कारण यह समझा जा सकता है कि उनकी फीस इतनी उच्च क्यों है।

जाह्नवी कपूर ने फिल्म में कितना चार्ज किया?

वहीं, ‘परम सुंदरी’ में जाह्नवी कपूर ने भी अपनी अभिनय छवि को साबित किया है। जाह्नवी ने साउथ इंडियन लड़की सुंदरी का शानदार किरदार निभाया है। इस फिल्म के लिए उन्होंने 4 से 5 करोड़ रुपये फीस ली है। उनकी ये फीस भी काफी आकर्षक है, जो बताती है कि बॉलीवुड में उनकी मांग कितनी बढ़ रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें