फिल्म ‘परम सुंदरी’ का रिलीज होना बॉक्स ऑफिस पर खास चर्चित हो चुका है। इस रोमांटिक ड्रामा की खास बात इसकी स्टार कास्ट है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और खासकर ट्रेलर और गानों ने इस फिल्म का हाइप क्रिएट किया है। लेकिन साथ ही ये जानना भी लोगों की जिज्ञासा का विषय बना है कि इस शानदार कास्ट ने इस फिल्म के लिए कितनी फीस ली है।