हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में सस्ती और लग्जरी गाड़ियों पर लगने वाली जीएसटी दरों को कम करने का फैसला लिया है। जिसके बाद से सभी लग्जरी कार कंपनियां ने जीएसटी दरों में कटौती कर इसका सीधा फायदा ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है। अब अगर आप नई लग्जरी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सही मौका है। क्योंकि जीएसीट कट के बाद Mercedes S-Class की कीमत 10 लाख रुपये से भी ज्यादा घट गई है। इसी तरह, बड़ी GSL SUV की कीमत में भी करीब 10 लाख रुपये की कटौती हुई है। अब आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि किस लग्जरी कार पर कितनी कटौती की गई है।