Income Tax Return: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए सिर्फ 3 दिन बचे हैं। फाइनेंस ईयर 2024-25 असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए ITR दाखिल करने की डेडलाइन 15 सितंबर है, लेकिन अब भी लाखों लोग रिटर्न नहीं भर पाए हैं। टैक्सपेयर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CAs) सरकार से अपील कर रहे हैं कि तारीख को आगे बढ़ाया जाए क्योंकि ई-फाइलिंग पोर्टल पर लगातार तकनीकी गड़बड़ियां आ रही हैं। हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से कोई डेट बढ़ाने की बात नहीं की गई है।