डिजिटल प्लेटफॉर्म और OTT सेवाओं की बढ़ती लोकप्रियता ने हिंदी वेब सीरीज को एक नई पहचान दी है। पहले जहां टेलीविजन और सिनेमाघरों तक आपकी मनोरंजन की सीमाएं सीमित थीं, वहीं आज छोटे-से छोटे मोबाइल स्क्रीन पर भी महत्त्वपूर्ण और गुणवत्ता वाली कहानियां देखने को मिल रही हैं। हिंदी वेब सीरीज ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। थ्रिलर से लेकर कॉमेडी, सामाजिक ड्रामा और परिवार की कहानियों तक, इन वेब शोज ने भारतीय कहानियों को एक नए और सजीव अंदाज में पेश किया है। तो यहां पर 5 हिंदी वेब सीरीज की लिस्ट है, जो आपके बिंग-वॉचिंग लिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए।