हर साल नेटफ्लिक्स वेब सीरीज की लाइनअप से दर्शकों का ध्यान खींचता है, इस साल भी नेटफ्लिक्स ने दर्शकों को अपने ओरिजिनल सीरीज से उलझा कर ही रखा।
चाहे वो क्राइम वेब सीरीज की बात हो या थ्रिलर, नेटफ्लिक्स पर एक से एक सीरीज का भरपूर आनंद मिलेगा।
तो क्या आप भी नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज एन्जॉय करने का प्लान बना रहे हैं तो नेटफ्लिक्स ये पॉपुलप वेब सीरीज जरूर जो आपको बिंज वॉचिंग का दीवाना बना देगी।
अडोलेसेंस ( Adolescence)
इस लिस्ट में पहला नाम है अडोलेसेंस। यह एक एक ब्रिटिश क्राइम साइकोलॉजिकल ड्रामा है जिसके सिर्फ चार एपिसोड्स ही है। यह सीरीज 13 साल के जेमी मिलर पर हत्या का आरोप और परिवार, पुलिस, थेरपिस्ट के करीब से जुड़ी कहानी। इस सीरीज की खास बात है कि इस सीरीज का हर एपिसोड एक ही शॉट में शूट किया गया।
ब्लॅक मिरर 7 (Black Mirror 7)
यह सीरीज तकनीक और सोसाइटी के अंधे प्रभाव पर बनी एक एंथोलॉजी सीरीज है। वीडियो गेम एडिक्शन, डिजिटल मैनीपुलेशन जैसी चुनौतियों को दिखाया गया है , साथ ही हर एपिसोड में कुछ खास देखने को मिलता है।
बीफ (Beef)
यह एक डार्क कॉमिडी-ड्रामा है , जिसमे धीरे-धीरे व्यक्तिगत दुश्मनी और पहचान का सवाल बन जाता है, इसके साथ ही इस सीरीज के 30-30 मिनट के 10 एपिसोड है। यह एक इमोशनल स्टोरी है।
बॉडीज (Bodies)
यह एक ब्रिटिश टेलीविजन मेडिकल ड्रामा जिसमें एक ही हत्याकांड को चार अलग-अलग समय में चार डिटेक्टिव्स खोजते हैं। टाइम पर आधारित थ्रिलिंग वेब सीरीज है।
खाकी-द बंगाल चैप्टर (Khakee: The Bengal Chapter)
नीरज पांडे की क्राइम थ्रिलर सीरीज बंगाल की राजनीतिक-संगीन दुनिया में पर आधारित है। जेत, प्रशंजीत चटर्जी और चितरंगदा सिंह मुख्य भूमिका में है।
डब्बा कार्टल (Dabba Cartel)
इस वेब सीरीज में मुंबई की रसोई से ड्रग तस्करी का ट्विस्ट है साथ ही यह एक क्राइम थ्रिलर भी है। शबाना आजमी भी इसमें लीड रोल में हैं।
मंडाला मर्डर (Mandala Murders)
उत्तर प्रदेश के एक काल्पनिक गांव चारंदासपुर पर आधारित एक मिस्ट्री-सुपरनेचुरल थ्रिलर वेब सीरीज है। बता दें कि इस सीरीज में वाणी कपूर मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
Story continues below Advertisement