Get App

Vicky Kaushal: अभी डायपर बदलने में मैं काफी एक्सपर्ट हो गया हूं..., पिता बनने के बाद आए बदलाव पर बोले विक्की कौशल

Vicky Kaushal: विक्की कौशल ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान अपने आए बदलाव पर बाद की है। उन्होंने कहा कि पिता बनने के बाद शहर के बाहर जाना उनके लिए मुश्किल हो गया है। उन्होने ये भी कहा अब वे डायपर बदलने में एक्सपर्ट हो चुके हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 20, 2025 पर 10:03 AM
Vicky Kaushal: अभी डायपर बदलने में मैं काफी एक्सपर्ट हो गया हूं..., पिता बनने के बाद आए बदलाव पर बोले विक्की कौशल
अभी डायपर बदलने में मैं काफी एक्सपर्ट हो गया हूं...

Vicky Kaushal: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 7 नवंबर, 2025 को बेटे के माता-पिता बने थे। फिलहाल ये कपल पेरेंटिंगहुड एंजॉय कर कर रहा है। विक्की अपने बेटे के जन्म के बाद पहली बार मुंबई से बाहर गए हैं। उन्होंने दिल्ली में एक इवेंट में अपने बेटे और पिता बनने को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि पिता बनने के बाद उनकी लाइफ में सबकुछ बदल गया है।

इवेंट के दौरान, विक्की से पूछा गया कि क्या एक्टिंग और डांस में एक्सपर्ट होने के बाद, उन्होंने डायपर बदलना भी बखूबी सीख लिया है। इस सवाल पर हंसते हुए एक्टर ने कहा कि मैं एक्टिंग से ज्यादा डायपर बदलने में माहिर हो चुका हूं। पिता बनने के साथ आने वाले इमोशनल चेंज पर विक्की ने एक्सेप्ट किया कि बेटे के जन्म के बाद शहर से बाहर निकलना काम करना आसान नहीं है।

विक्की ने बताया कि पिता बनने के बाद पहली बार मैं मुंबई से आया हूं और ये बहुत मुश्किल है। लेकिन एक दिन जब वह यह सब देखागा, तो उसे अपने पिता पर प्राउड होगा। पिता होने का क्या अर्थ होता है, इसे मैं शब्दों में बयान जरा भी नहीं कर सकता हूं।”

बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में हुए एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर 2025 समारोह में विक्की को एक्टर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया। उन्हें फिल्म 'छावा' में छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें