Get App

Vijay Sethupathi: यौन शोषण के आरोपों पर विजय सेतुपति की दो टूक, बोले- कुछ घटिया जलन रखने वाले...'

Vijay Sethupathi: साउथ के दिग्गज एक्टर विजय सेतुपति पर हाल में ही यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जिसके बाद इन आरोपों को खारिज करते हुए एक्टर ने बड़ी बात कह दी है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 10:37 AM
Vijay Sethupathi: यौन शोषण के आरोपों पर विजय सेतुपति की दो टूक, बोले- कुछ घटिया जलन रखने वाले...'

Vijay Sethupathi: साउथ एक्टर विजय सेतुपति पर हाल में ही यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे। इस पर उन्होंने पहली बार खुलकर बात की है। उन्होंने इन आरोपों को ‘घटिया’ और फर्जी बताया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके परिवार को इस बात से थोड़ा दुख जरूर हुआ था, लेकिन वे खुद इन आरोपों सही नहीं मानते हैं, न ही उन्होंने इसे सीरियसली लिया है। विजय सेतुपति ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में कर दी है।

विजय सेतुपति के शिकायत दर्ज कराने के बाद से सोशल मीडिया यूजर राम्या मोहन ने एक्स पर से एक्टर के खिलाफ लगाए आरोपों वाला पोस्ट अब हटा दिया है। इसके बाद से फैंस भी को भी लग रहा है कि आरोप फर्जी लगाए गए थे। वहीं विजय ने इन आरोपों पर बात करते हुए कहा- जो लोग मुझे जरा सा भी जानता हैं, वो इन आरोपों को सुनकर हंसेंगे ही। मुझे खुद पर भरोसा है।

एक्टर ने कहा कि इस तरह के घटिया आरोप मुझे परेशान नहीं कर सकते हैं। हां, मेरा परिवार और करीबी दोस्त जरूर चिंता में पड़ गए हैं। लेकिन मैंने उन्हें समझाया और कहा कि छोड़ो, यह महिला बस कुछ मिनट की फेम के लिए यह सब कर रही है, उसे उसका मजा लेने दो।

एक्टर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमने साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। पिछले सात सालों से मेरे खिलाफ कई तरह की अफवाहें उड़ाईं गई हैं। लेकिन इन सबका मुझ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। आगे भी नहीं पड़ने वाला है। एक्टर ने कहा कि इन आरोपों का समय संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि मेरी नई फिल्म सफल हो गई है, शायद, कुछ जलन रखने वाले लोग को ये हजम नहीं हो रहा है, उन्हें लगता है आरोप लगाकर वे फिल्म को नुकसान पहुंचा सकते हैं, पर ऐसा मुमकिन नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें