Vijay Sethupathi: साउथ एक्टर विजय सेतुपति पर हाल में ही यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे। इस पर उन्होंने पहली बार खुलकर बात की है। उन्होंने इन आरोपों को ‘घटिया’ और फर्जी बताया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके परिवार को इस बात से थोड़ा दुख जरूर हुआ था, लेकिन वे खुद इन आरोपों सही नहीं मानते हैं, न ही उन्होंने इसे सीरियसली लिया है। विजय सेतुपति ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में कर दी है।