Vipul Shah Interview: हिंदी सिनेमा में बीते कुछ समय से रियल स्टोरी पर बेस्ड कई फिल्में आ रही हैं। फिल्मों को दर्शक खूब प्यार भी दे रहे हैं। द केरला स्टोरी, बस्तर से लेकर फाइल्स तक इसका बेहतरीन उदाहरण है। 2025 में विपुल शाह की केरला स्टोरी को 2 नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया। लेकिन इसके इतर ऐसी फिल्मों के चलते बॉलीवुड दो भागों में बंट गया है। जहां कुछ लोग इन फिल्मों को बनाकर दबी हुई कहानियों, मिशन को लोगों के सामने ला रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरह कुछ लोगों का कहना है कि ऐसी फिल्मों को बनाना एक प्रोपेगेंडा और कुछ नहीं...
