Get App

Priyanka Chopra: 'आप से भला कौन नाराज रह सकता है...', विशाल भारद्वाज से ऐसा क्यों बोलीं देसी गर्ल?

Priyanka Chopra: हाल में ही विशाल भारद्वाज की फिल्म कमीने ने 16 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म में शाहिद कपूर संग प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी दिखी थी। फिल्म के सेट पर एक्ट्रेस डायरेक्टर से खफा हो गई थी। 16 साल बाद विशाल प्रियंका को चिढाते नजर आए और पूछा अभी भी नाराज हो...

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 20, 2025 पर 7:55 PM
Priyanka Chopra: 'आप से भला कौन नाराज रह सकता है...', विशाल भारद्वाज से ऐसा क्यों बोलीं देसी गर्ल?
जब विशाल भारद्वाज से नाराज हो गईं थी प्रियंका चोपड़ा

Priyanka Chopra: सेट पर कई बार निर्देशक और कलाकार के बीच नोकझोंक और नाराजगी की खबरें आती रहती है। इससे जुड़ी बातें खूबसूरत यादें बन जाती हैं। बाद में वहीं बातें फिल्म से जुड़े लोगों के होंठों पर मुस्कान बिखेरने के लिए काफी होती हैं। कुछ ऐसा ही पल आया है बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज के बीच। दोनों ने 16 साल पहले फिल्म कमीने में काम किया है। दोनों की सेट पर नोकझोंक भी हुई थी। 16 साल बाद विशाल प्रियंका को चिढाते नजर आए और पूछा अभी भी नाराज हो...

दरअसल, हाल ही में फिल्म कमीने के 16 साल पूरे किए। इस खास मौके पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म और अपने किरदार से जुड़ी कुछ यादें फैंस के साथ शेयर की है। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि कैसे फिल्म उनके हाथ लगी थी। उसके बाद फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज ने भी फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी के साथ प्रियंका की पोस्ट को अपनी स्टोरी पर रिशेयर कर यादें ताजा की।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘प्रियंका, मुझसे पूछो मैं उन दिनों को कितना मिस करता हूं। आप मेरे करियर की सबसे बेहतरीन जोड़ीदार में से एक रही हैं। याद है कि एक दिन आप गुस्सा हो गई थीं, तब मैंने अपने हाथों से एक नैपकिन पर कविता लिखकर आपको मनाया था। आपको मनाने के लिए उसे आपके पास भेजा था।

विशाल ने कविता की पंक्तियां भी शेयर कीं। कविता की पंक्तियांथी...दूसरी जंग-ए-आदम को खत्म हुए भी बीते साल, अब भी कुछ जापानी अफसर छिपे मिले हैं ड्यूटी पर। उन्होंने आगे लिखा तुम से कब मिलना होगा..., क्या अब भी नाराज हो तुम?’ विशाल के इतना लिखने के बाद प्रियंका खुदको रिएक्ट करने से रोक नहीं पाई। उन्होंने इसे अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ‘आपसे कौन नाराज रह सकता है विशाल भारद्वाज? आइए मिलते हैं।’

वहीं प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पोस्ट में बताया कि कैसे उन्हें ये फिल्म मिली थी। एक्ट्रेस ने लिखा- स्वीटी भोपे। मैं मियामी, फ्लोरिडा में दोस्ताना की शूटिंग कर रही थी, जिसका निर्देशन tarun mansukhani कर रहे थे और मुख्य भूमिका में अभिषेक बच्चन और जॉन अब्रहम थे। शूटिंग खत्म होने के बाद एक शाम, मुझे विशाल भारद्वाज का मिस्ड कॉल आया। क्या?? मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थी और कभी नहीं सोचा था कि वो मुझे मेरी उस समय की "कमर्शियल" इमेज की वजह से कास्ट करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें