तुलसी, जिसे आयुर्वेद में औषधीय और पवित्र पौधा माना जाता है, स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी है। इसकी पत्तियों से बना काढ़ा प्राचीन समय से ही सर्दी-खांसी, गले की खराश और श्वसन संबंधी समस्याओं में इस्तेमाल होता रहा है। तुलसी के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं। तुलसी काढ़ा सिर्फ इम्युनिटी बढ़ाने के लिए ही नहीं बल्कि मानसिक ताजगी और एनर्जी बढ़ाने में भी लाभकारी है। इसे घर पर बनाना बेहद आसान है और इसके लिए किसी खास उपकरण की जरूरत नहीं होती।