Get App

War 2 Pre Release Event: 'वॉर 2' के प्री रिलीज ईवेंट में ऋतिक रोशन ने Jr NTR की तारीफ में कही ये बड़ी बात

War 2 Pre Release Event: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पहली बार वॉर 2 के प्रमोशन के लिए पब्लिकली साथ में नजर आए। फिल्म के प्री रिलीज इवेंट में दोनों ने धमाकेदार एंट्री के साथ ही लोगों का दिल जीत लिया। एक्टर्स के मंच पर आते ही लोगों ने खूब तालियां और सीटियां मारी।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 10:48 AM
War 2 Pre Release Event: 'वॉर 2' के प्री रिलीज ईवेंट में ऋतिक रोशन ने Jr NTR की तारीफ में कही ये बड़ी बात
'वॉर 2' के प्री रिलीज ईवेंट में ऋतिक रोशन - Jr NTR ने बिखेरा जलवा

War 2 Pre Release Event: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' का मार्केट में काफी बज बना हुआ है। फिल्म को अयान मुखर्जी ने निर्देशित किया है। यह एक्शन-थ्रिलर 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। रिलीज से चार दिन पहले 'वॉर 2' के मेकर्स ने हैदराबाद एक प्री-रिलीज इवेंट किया। सिथारा एंटरटेनमेंट्स ने 'वॉर 2' के प्री-रिलीज इवेंट में ऋतिक और जूनियर एनटीआर की धमाकेदार एंट्री का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

वॉर 2 के प्री-रिलीज इवेंट में ऋतिक और जूनियर एनटीआर की शानदार एंट्री का एक वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। कैप्शन में लिखा गया है कि, 'जनता का इंसान और ग्रीक गॉड एक साथ WAR2 के प्री-रिलीज इवेंट में मंच पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं'। लोग इस ईवेंट के बाद से फिल्म के लिए और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

वहीं ईवेंट के दौरान ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक दूसरे की जमकर तारीफ करते भी नजर आए हैं। ऋतिक ने कहा कि तारक, मैंने तुम्हें सिर्फ़ देखा ही नहीं, बल्कि तुमसे बहुत कुछ सीखा भी है।" इस कार्यक्रम में 'आरआरआर' अभिनेता को अपने प्रशंसकों से मिले प्यार को देखकर वे बेहद अभिभूत हूं। रोशन ने अपना अनुभवों को साझा करते हुए कहा, "मैं तारक में खुद को देखता हूं। पिछले 25 सालों से हमारा सफ़र काफ़ी मिलता-जुलता रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें