Get App

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: अरमान को हुआ अपनी गलती का एहसास, अभिरा को के सामने आएगा बेटी का सच

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में फैंस को खूब हंगामा दिखने वाला है। हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो के आने एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान अभिरा को मायरा यानी पूकी का पूरा का सच बताने को तैयार हो गया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 3:10 PM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: अरमान को हुआ अपनी गलती का एहसास, अभिरा को के सामने आएगा बेटी का सच

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: फैंस के दिलों की धड़कन बन चुका 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' बीते कई सालों से सभी का मनोरंजन कर रहा है। टीवी की दुनिया का ये सबसे लॉन्ग लास्टिंग शो है। इन दिनों सीरियल में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। ये रिश्ता के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कैसे अरमान पूकी के लिए अभिरा का दर्द देखकर काफी टेंशन में आ जाता है। वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान अभिरा को पूकी का सच बताने का फैसला कर लेगा।

ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में अभिरा और अरमान की नजदीकियां देखने को मिलेगी। अरमान को अभिरा की चिंता खाए जा रही है। पूकी के लिए अभिरा का दर्द देखकर अरमान टूट जाएगा। वह गीतांजलि के पीछे-पीछे जाता हुआ दिखाई देगा। आप देखेंगे की कैसे अरमान गीतांजलि के पीछे-पीछे जाता है और वह अपने दिल की सारी बातें उसे कहता है। अरमान गीतांजलि को कहता है कि वह अभिरा को मायरा का सच बताना चाह रहा है, गीतांजलि भी इस बात को समझती है और उसका साथ देने के लिए बोलती है।

वहीं दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में कियारा कृष के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी हुई है। कियारा सोचेगी कि इस शादी से पहले वह तान्या के सामने कृष का सच लाकर उसका पर्दाफाश कर देगी। ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में गीतांजलि के हां कहने के बाद अरमान अभिरा को सच बताने जा ही रहा होता है, तभी कावेरी उसे रोक लेगी। इसके बाद वह अभिरा को अकेले बैठा देख अपनी दिल की सारी बातें बता देगा। वह कहेगा कि उसने अभिरा के साथ बहुत बुरा किया है और उसकी ये सबसे बड़ी गलती है।

अरमान अभिरा को सबसे अच्छी मां बताता है। वह कहता है कि पहले वह यह बात वह समझ नहीं पाया। अरमान कहेगा कि अभिरा से अच्छी मां हो ही नहीं सकती है और उसने पूकी को बचाने की पूरी कोशिश की थी। शो में आगे देखने को मिलेगा कि अरमान जैसे ही अभिरा को सच बताने वाला होगा कि मायरा ही उसकी खोई हुई बेटी पूकी है, तभी गीतांजलि वहां आकर अरमान को रोकती हुई दिखने वाली है। दूसरी तरफ अभिरा अरमान और गीतांजलि को साथ देखकर फिर बिखर जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें