Yeh Rishta Kya Kehlata Hai spoiler: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में इस समय तगड़ा रोना धोना देखने को मिल रहा है। सालों बाद अभिरा और अरमान एक दूसरे से मिले हैं। बावजूद इसके अभिरा और अरमान अपने रिश्ते और प्यार को नहीं निभा रहे हैं, कई पर्शआनी उनके बीच आ गई हैं। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में अब देखने को मिला है कि अरमान से अलग होने के बाद अभिरा आगे बढ़ने के बारे में सोचती है। इसी बीच अंशुमन बड़े ही फिल्मी अंदाज में अभिरा से शादी के लिए पूछता है। अंशुमन का प्रपोजल मिलते ही अभिरा सहम जाती है। हालांकि इसी बीच अभिरा अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लेती है। अरमान बर्बाद होने वाला है।