Get App

Yuzvendra Chahal: धनश्री से तलाक के बाद इस वजह से सुसाइड करने की सोचने लगे थे युजवेंद्र चहल, क्रिकेटर ने किया अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

Yuzvendra Chahal On Divorce: कहते हैं रिश्ता जोड़ना जितना आसान होता है, उससे कई गुना मुश्किल होता है रिश्ते को तोड़ना। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। धनश्री से हुई उनकी शादी ने खूब लाइम लाइट बटोरी थी। लेकिन उनके तलाक ने उससे भी ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। अब हाल में क्रिकेटर कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 11:20 AM
Yuzvendra Chahal: धनश्री से तलाक के बाद इस वजह से सुसाइड करने की सोचने लगे थे युजवेंद्र चहल, क्रिकेटर ने किया अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

Yuzvendra Chahal On Divorce: बीते कुछ टाइम से जहां टीम इंडिया के क्रिकेटर अपने प्रोफेशन में झंडे गाढ़ रहे हैं। वहीं ज्यादातर खिलाड़ियों की पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल देखने को मिल रही हैं। लेकिन सबसे ज्यादा जिसकी पर्सनल लाइफ खबरों में छाई रही हैं वह हैं क्रिकेटर युजवेंद्र चहल। धनश्री से शादी हो या तलाक चहल का रिश्ता हमेशा ही चर्चा का विषय बना रहा है।

हाल में ही एक पॉडकास्ट में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने शिरकत की थी। उन्होंने अपने तलाक को लेकर महीनों बाद बात की है और हर चीज के बारें में खुलकर बात की। चहल ने कहा कि तलाक के बाद लोग उन्हें चीटर कहने लगे थे। वह ट्रोलिंग से इतना परेशान हो गए थे कि सुसाइड करने के खयाल उनके दिमाग में घूमने लगे थे।

वहीं उनसे जब पूछा गया कि तलाक के फाइनल डे से पहले तक तो सोशल मीडिया पर दोनों एक अच्छे कपल की तरह पेश आ रहे थे, क्या वह सब एक नाटक था? इस सवाल के जवाब में चहल ने बिना देर किए जवाब दिया- हां...वह सब एक नाटक था। मैं अपनी परेशानियों को पब्लिक के लिए मनोरंजन का साधन नहीं बनने देना चाहते था। वहीं मैं चाहता था कि अंत तक सबकुछ अच्छे से और शांतिपूर्ण तरीके से हो जाए।

चहल से सवाल किया गया कि तलाक की फाइनल डेट पर उन्होंने 'बी योर ओन शुगर डैडी' वाली टी-शर्ट पहनी थी उसका क्या मतलब था? वहीं एलमनी को लेकर भी कई चीजें कही गईं? इस सवाल के जवाब में पहले तो क्रिकेटर थोड़ा मुस्कुराए। फिर उन्होंने कहा कि क्योंकि सामने से कुछ चीज हुई थी और मेरा पहले ये सब करने का मन नहीं था। फिर सामने से कुछ हुआ तो फिर मैंने कहा अब मैं शांत नहीं रहूंगा, अब मुझे किसी की परवाह नहीं। मैंने ना किसी को गाली दी, बस मुझे एक स्टॉन्ग मैसेज देना था। ये एक्शन का रिएक्शन था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें