Get App

Rajasthan: राजस्थान के दौसा में पिक-अप और ट्रेलर की भीषण टक्कर में 11 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Rajasthan Accident: इस भयानक हादसे में 12 श्रद्धालु घायल हुए हैं। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, 9 लोगों को इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया है, जबकि 3 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। एसपी सागर राणा ने 10 मौतों की पुष्टि की है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 8:30 AM
Rajasthan: राजस्थान के दौसा में पिक-अप और ट्रेलर की भीषण टक्कर में 11 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हुई है और 12 श्रद्धालु घायल हुए हैं

Rajasthan Dausa: राजस्थान के दौसा में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस दर्दनाक हादसे में खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यह घटना बुधवार सुबह बापी के पास हुई, जब एक यात्री पिक-अप वाहन की एक ट्रेलर ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। हादसे का शिकार हुए सभी उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थे। दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई है। इस भयानक हादसे में 12 श्रद्धालु घायल हुए हैं। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, 9 लोगों को इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया है, जबकि 3 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। एसपी सागर राणा ने भी 10 मौतों की पुष्टि की है।

कैसे हुआ हादसा?

डीएसपी रविप्रकाश शर्मा के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब सभी श्रद्धालु खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन करने के बाद अपने घर उत्तर प्रदेश के एटा जिले के असरौली जा रहे थे। श्रद्धालुओं से भरी पिक-अप बापी से पहले सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में 7 बच्चों और 4 महिलाओं सहित 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पूर्वी, प्रियंका, दक्ष, शीला और अंशु की पहचान हो चुकी है, जबकि अन्य मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। हादसे में घायल हुए लोगों में सीमा, मनोज, नैतिक, प्रियंका, रीता, लक्ष्य, नीरज, सौरभ और एक अन्य सौरभ शामिल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है। चार अन्य मामूली घायलों का दौसा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

सब समाचार

+ और भी पढ़ें