Infosys को ₹18,000 करोड़ तक के शेयरों के प्रस्तावित बायबैक के संबंध में U.S. Securities and Exchange Commission (SEC) से छूट मिली है। यह राहत 11 सितंबर, 2025 को दी गई, जो टेंडर ऑफर बायबैक के लिए भारतीय और अमेरिकी नियमों के बीच के टकरावों को दूर करती है।