100 years Of RSS: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने संगठन के शताब्दी वर्ष समारोह में गुरुवार (28 अगस्त) को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ मौजूदा सरकार के साथ ही नहीं, हमारा हर सरकार के साथ अच्छा समन्वय रहा है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ संबंधों पर आरएसएस प्रमुख भागवत ने कहा, "कहीं कोई झगड़ा नहीं है। लेकिन सभी मुद्दों पर एकमत होना संभव नहीं है। हम हमेशा एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं।" बीजेपी के नए अध्यक्ष के फैसले में देरी पर आरएसएस प्रमुख भागवत ने चुटकी लेते हुए कहा, "अपना समय लें, हमें कुछ कहने की जरूरत नहीं है।"