मध्य प्रदेश के कटनी साउथ स्टेशन पर जब 6 अगस्त को नर्मदा एक्प्रेस रुकी तो उसके बी 3 कोच की 3 नंबर सीट पर राखी और तोहफों के साथ सिर्फ बैग था, सफर करने वाला यात्री कहीं नजर नहीं आ रहा था। इस सीट पर 29 साल अर्चना तिवारी यात्रा कर रही थी। वह रक्षाबंधन से दो दिन पहले 5 अगस्त को अपने इंदौर स्थित हॉस्टल से त्योहार के लिए निकली थी।
