Get App

ABVP Lathi Charge Row: बाराबंकी में एबीवीपी छात्रों पर लाठीचार्ज मामले में CM योगी का ऐक्शन, कोतवाल और सीओ पर गिरी गाज

ABVP Protests Barabanki Lathi Charge: बाराबंकी के निजी यूनिवर्सिटी में बिना मान्यता के एडमिशन किए जाने का आरोप लगा प्रदर्शन कर रहे छात्रों की पुलिस से झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। छात्रों के समर्थन में इस प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से संबंधित छात्र संगठन ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के कार्यकर्ता भी थे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 3:06 PM
ABVP Lathi Charge Row: बाराबंकी में एबीवीपी छात्रों पर लाठीचार्ज मामले में CM योगी का ऐक्शन, कोतवाल और सीओ पर गिरी गाज
ABVP Protests Barabanki Lathi Charge: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घटना का संज्ञान लिए जाने के बाद शहर कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है

ABVP Protests Barabanki Lathi Charge: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में बिना मान्यता के एडमिशन किए जाने का आरोप लगा प्रदर्शन कर रहे छात्रों की पुलिस से झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। छात्रों के समर्थन में इस प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से संबंधित छात्र संगठन ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के कार्यकर्ता भी थे। सोशल मीडिया पर भारी विरोध के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घटना का संज्ञान लिये जाने के बाद शहर कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी को हटा दिया गया है।

छात्रों का आरोप है कि श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी ने उन्हें एक ऐसे लॉ डिग्री में दाखिला दिलाया, जिसे बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता नहीं है। ऐसे में उनका भविष्य खतरे में आ गया है। पुलिस ने बताया कि इसी को लेकर सोमवार को छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पास की एक पुलिस चौकी और परिसर में तोड़फोड़ की। उसने बताया कि हिसंक भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों पर बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज करते दिखाई दे रहे हैं। इस झड़प में कई छात्र घायल हुए हैं। पीटीआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उनके आदेश पर संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान को हटा दिया गया है। इसके अलावा शहर कोतवाल रामकिशन राणा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

राज्य सरकार द्वारा लखनऊ में जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अयोध्या के मंडलायुक्त को बाराबंकी के श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी की डिग्री की वैधता की जांच के आदेश दिए हैं। बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अयोध्या क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक को छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें