ABVP Protests Barabanki Lathi Charge: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में बिना मान्यता के एडमिशन किए जाने का आरोप लगा प्रदर्शन कर रहे छात्रों की पुलिस से झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। छात्रों के समर्थन में इस प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से संबंधित छात्र संगठन ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के कार्यकर्ता भी थे। सोशल मीडिया पर भारी विरोध के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घटना का संज्ञान लिये जाने के बाद शहर कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी को हटा दिया गया है।