दरअसल बइद्यनाथ पंडित नामक एक शख्स गाड़ी चलाना सीख रहा था। इस दौरान उसकी गाड़ी गलती से एक अन्य वाहन से टकरा गई। मामूली टक्कर के बाद शुरू हुआ विवाद अचानक भाषा के मुद्दे पर पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़े के दौरान जब युवक ने मराठी बोलने में असमर्थता जताई, तो सामने वाले व्यक्ति ने उसे मराठी न बोलने को लेकर अपशब्द कहे और फिर यह मामला स्थानीय राजनीति से जुड़ गया। बताया जा रहा है कि मराठी व्यक्ति ने मौके पर मौजूद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के स्थानीय पदाधिकारियों को बुलाया। आरोप है कि MNS पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गैर-मराठी युवक की पिटाई की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।