Get App

Nashik: गाड़ी से लगा धक्का तो छिड़ी बहस फिर मराठी ना बोलने पर MNS कार्यकर्ताओं ने प्रवासी युवक को पीटा

Nashik: नासिक में फिर से मराठी और गैर-मराठी विवाद ने फिर तूल पकड़ लिया है। दरअसल एक मामूली वाहन टक्कर का विवाद बात-बात में भाषा के विवाद में बदल गया और इस विवाद में MNS कार्यकर्ताओं पर गैर-मराठी युवक की पिटाई का आरोप है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Aug 23, 2025 पर 8:29 PM
Nashik: गाड़ी से लगा धक्का तो छिड़ी बहस फिर मराठी ना बोलने पर MNS कार्यकर्ताओं ने प्रवासी युवक को पीटा

महाराष्ट्र के नाशिक में एक मामूली कार दुर्घटना के बाद स्थानीय पड़ोसी और प्रवासी युवक के बीच विवाद बढ़ गया, जिससे मामला हाथापाई तक पहुंच गया। विवाद की शुरुआत तब हुई जब बइद्यनाथ पंडित नामक प्रवासी युवक ड्राइविंग सीखते हुए अपने पड़ोसी की कार से टकरा गया। इसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज हुई।

पत्नी सहित पंडित ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने MNS के कार्यकर्ताओं को बुलाया जो अगले दिन उनके घर पर आए और उन्हें बेरहमी से पीटा। एक वीडियो में MNS कार्यकर्ता पंडित से माराठी भाषा बोलने को कह रहे हैं और शिवसेना के संपर्क में रहने की धमकी दे रहे हैं। एक व्यक्ति ने हमला करते हुए पंडित को थप्पड़ भी मारा।

पंडित ने पुलिस को बताया कि उनका और उनकी पत्नी का शारीरिक उत्पीड़न किया गया और कहा गया कि उन्हें यहां रहने नहीं दिया जाएगा क्योंकि वे "आउटसाइडर्स" हैं। पड़ोसी पर अक्सर पार्किंग को लेकर झगड़ा करने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में गैर-गंभीर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल बइद्यनाथ पंडित नामक एक शख्स गाड़ी चलाना सीख रहा था। इस दौरान उसकी गाड़ी गलती से एक अन्य वाहन से टकरा गई। मामूली टक्कर के बाद शुरू हुआ विवाद अचानक भाषा के मुद्दे पर पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़े के दौरान जब युवक ने मराठी बोलने में असमर्थता जताई, तो सामने वाले व्यक्ति ने उसे मराठी न बोलने को लेकर अपशब्द कहे और फिर यह मामला स्थानीय राजनीति से जुड़ गया। बताया जा रहा है कि मराठी व्यक्ति ने मौके पर मौजूद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के स्थानीय पदाधिकारियों को बुलाया। आरोप है कि MNS पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गैर-मराठी युवक की पिटाई की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें