Ahmedabad Air India plane crash: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच में संयुक्त राष्ट्र (UN) मदद करना चाहता था। लेकिन भारत ने इसकी इजाजत नहीं दी है। सूत्रों ने न्यूज 18 को बताया कि भारत ने अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश की घटना की जांच में संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ता को शामिल होने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र की एविएशन एजेंसी ICAO (इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन) ने भारत सरकार को अपने एक अफसर की मदद देने की पेशकश की थी। लेकिन भारत सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी।