अहमदाबाद में हाल ही में हुए भयावह विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक दुर्घटना में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और अब तक 274 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। चौंकाने वाली बात ये है कि इस हादसे में सिर्फ विमान के यात्री ही नहीं, बल्कि आसपास के 33 स्थानीय लोग और मेडिकल कॉलेज के छात्र भी शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार अब तक 220 शवों के डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं ताकि सही पहचान के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंपा जा सके।