Get App

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के 4 दिन बाद एयर इंडिया के 112 पायलट ने ली सिक लीव!

Air India Plane Crash: लोकसभा में एक सवाल पूछा गया था कि क्या एयर इंडिया के विमान दुर्घटना के बाद चालक दल के सदस्यों की ओर से बड़े पैमाने पर बीमार होने की सूचना दी जा रही है? इसके जवाब में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने गुरुवार को पुष्टि की कि पायलटों की सिक लीव में मामूली इजाफा हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 6:14 PM
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के 4 दिन बाद एयर इंडिया के 112 पायलट ने ली सिक लीव!
Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के 4 दिन बाद एयर इंडिया के 112 पायलट ने ली सिक लीव!

12 जून को अहमदाबाद में लंदन जा रहे बोइंग ड्रीमलाइनर विमान के क्रैश होने के चार दिन बाद ही एयर इंडिया के सभी फ्लीट के 112 पायलटों ने बीमारी की छुट्टी यानी 'सिक लीव' ले ली थी। इस विमान में 270 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, लोकसभा में एक सवाल पूछा गया था कि क्या एयर इंडिया के विमान दुर्घटना के बाद चालक दल के सदस्यों की ओर से बड़े पैमाने पर बीमार होने की सूचना दी जा रही है? इसके जवाब में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने गुरुवार को पुष्टि की कि पायलटों के बीमार होने की सूचना में मामूली इजाफा हुआ है।

उन्होंने बताया कि 16 जून को छुट्टी मांगने वाले कुल पायलटों में से 61 फर्स्ट ऑफिसर या सीनियर पायलट थे और बाकी 51 कमांडर/फ्लाइट ऑफिसर थे। मंत्री ने लिखित में जवाब दिया "एयर इंडिया ने AI-171 दुर्घटना के बाद सभी फ्लीट के पायलटों की ओर से दी गई सिक लीव एप्लीकेशन में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की है। 16 जून 2025 को कुल 112 पायलटों ने बीमारी की सूचना दी, जिनमें 51 कमांडर (P1) और 61 फर्स्ट ऑफिसर (P2) शामिल थे।"

हालांकि, मंत्री ने दुर्घटना के बाद फ्लाइट क्रू की ओर से सामूहिक रूप से बीमार होने की सूचना देने की किसी घटना से इनकार किया।

मोहोल ने पायलटों के मानसिक स्वास्थ्य को पहचानने और मैनेज करने की जरूरत पर भी जोर डाला, खासतौर से इस दुर्घटना के बाद।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें