Get App

Bhiwandi Fire: महाराष्ट्र के भिवंडी में डाइंग कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

Bhiwandi Fire: भिवंडी के डाइंग कंपनी में आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम दमकल की कई गाड़ियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग कंपनी के पहले और दूसरे मंजिल पर लगी है। आग की लपटें इतनी अधिक हैं कि हर तरफ धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 1:15 PM
Bhiwandi Fire: महाराष्ट्र के भिवंडी में डाइंग कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
Bhiwandi Fire: धुंए का गुबार कई किलोमीटर की दूरी से देखा जा सकता है

Bhiwandi Fire: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार (7 नवंबर) सुबह एक डाइंग कंपनी में भीषण आग लग गई। यह भीषण आग ठाणे जिले के भिवंडी स्थित सरावली MIDC औद्योगिक क्षेत्र में मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी नाम की कपड़ा फैक्ट्री में लगी है। आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम दमकल की कई गाड़ियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग कंपनी के पहले और दूसरे मंजिल पर लगी है। आग की लपटें इतनी अधिक हैं कि हर तरफ धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है।

दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें शुक्रवार सुबह 9:25 बजे आग लगने की जानकारी मिली। करीब 10 बजे उनकी टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए फिलहाल केवल दो फायर ब्रिगेड टीमें ही मौके पर मौजूद हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आसपास के फायर कर्मियों को भी बुलाया गया है।

धुंए का गुबार कई किलोमीटर की दूरी से देखा जा सकता है। इसके कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। भिवंडी निज़ामपुर नगर निगम के अधिकारी साकिब खरबे ने बताया कि दो दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुंच गई हैं। जबकि ठाणे और कल्याण जैसे इलाकों से और गाड़ियां बुलाई गई हैं।

अधिकारी ने आग को "भीषण" बताया। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने की जानकारी सबसे पहले कोनगांव पुलिस स्टेशन की श्रीमती पाटिल ने भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका दमकल विभाग को दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें