Bhiwandi Fire: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार (7 नवंबर) सुबह एक डाइंग कंपनी में भीषण आग लग गई। यह भीषण आग ठाणे जिले के भिवंडी स्थित सरावली MIDC औद्योगिक क्षेत्र में मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी नाम की कपड़ा फैक्ट्री में लगी है। आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम दमकल की कई गाड़ियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग कंपनी के पहले और दूसरे मंजिल पर लगी है। आग की लपटें इतनी अधिक हैं कि हर तरफ धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है।
