12 जून 2025... अब एक ऐसा तारीख है, जिसे कोई भी याद नहीं करना चाहेगा। आज से चार दिन पहले अहमदाबाद में हुए भयंकर विमान हादसे में एक साथ 270 लोगों की जान चली गई। वहीं अब इस हादसे में मारे गए लोगों की कई दर्दनाक कहानियां भी सामने आ रही हैं। दिल दहला देने वाले इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल थे, जिसमें 51 वर्षीय यास्मीन वोहरा, उनके 30 वर्षीय भतीजे परवेज वोहरा और परवेज की 4 साल की बेटी जुवेरिया।