AI roadmap : नीति आयोग ने विकसित भारत का AI रोडमैप पेश किया है। नीति आयोग ने एक विस्तृत रिपोर्ट जारी करके AI को भारत की इकोनॉमी के लिए निर्णायक साधन बताया है। रिपोर्ट के अनुसार AI को अपनाकर GDP ग्रोथ रेट को 8 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है। इसी के साथ आने वाले दस साल में दुनिया की इकोनॉमी में AI का योगदान 26 ट्रिलियन डॉलर तक हो सकता है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एआई अपनाने से भारत 2035 तक अनुमानित 6.6 ट्रिलियन डॉलर के जीडीपी को बढ़ाकर 8.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा सकता है। इसमें यह भी कहा गया है कि 8 फीसदी की विकास दर हासिल करने के लिए, देश को उत्पादकता और नवाचार दोनों को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित करना होगा।