Get App

Air India Plane Crash Report: 'क्या तुमने फ्यूल कट किया...' टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद बंद हो गए थे दोनों इंजन, जांच रिपोर्ट में हुए कई बड़े खुलासे

Ahmedabad plane Crash: 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे से टेकऑफ के तुरंत बाद लंदन गैटविक जा रही फ्लाइट AI171 के दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, टेकऑफ के 32 सेकंड के भीतर ही विमान ने ऊंचाई खो दी और रनवे से 0.9 समुद्री मील की दूरी पर एक बिल्डिंग से टकरा गया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 12, 2025 पर 12:41 PM
Air India Plane Crash Report: 'क्या तुमने फ्यूल कट किया...' टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद बंद हो गए थे दोनों इंजन, जांच रिपोर्ट में हुए कई बड़े खुलासे
एक पायलट को यह पूछते हुए सुना गया, 'आपने कटऑफ क्यों किया?' दूसरे ने जवाब दिया, 'मैंने नहीं किया'

Air India crash Preliminary Report: एयर इंडिया की उड़ान AI171 विमान दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एयर इंडिया के विमान के दोनों इंजन टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद बंद हो गए थे, जिससे विमान में पावर कट हो गया और हवाई अड्डे की सीमा पार करने से पहले ही तेजी से ऊंचाई खोने लगा। प्रारंभिक दुर्घटना रिपोर्ट के अनुसार, विमान ने लगभग 08:08:42 यूटीसी पर 180 समुद्री मील की अपनी अधिकतम गति प्राप्त की। इसके कुछ ही सेकंड बाद इंजन 1 और इंजन 2 दोनों के लिए फ्यूल कटऑफ स्विच 'RUN' से 'CUTOFF' पर चले गए। इससे फ्यूल की आपूर्ति तुरंत बंद हो गई। यही वजह रही जिससे दोनों इंजनों की N1 और N2 रोटर स्पीड टेकऑफ थ्रस्ट स्तर से तेजी से गिरने लगी।

आपको बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे से टेकऑफ के तुरंत बाद लंदन गैटविक जा रही फ्लाइट AI171 के दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, टेकऑफ के 32 सेकंड के भीतर ही विमान ने ऊंचाई खो दी और रनवे से 0.9 समुद्री मील की दूरी पर एक इमारत से टकरा गया। विमान हवाई अड्डे के पास के एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा था जिसमें छात्रों सहित 270 से अधिक लोगों की जान गई थी। इस हादसे में केवल एक यात्री जिंदा बच पाया था।

जांच में क्या-क्या आया सामने?

अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर AAIB द्वारा प्रकाशित प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें