Air India crash Preliminary Report: एयर इंडिया की उड़ान AI171 विमान दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एयर इंडिया के विमान के दोनों इंजन टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद बंद हो गए थे, जिससे विमान में पावर कट हो गया और हवाई अड्डे की सीमा पार करने से पहले ही तेजी से ऊंचाई खोने लगा। प्रारंभिक दुर्घटना रिपोर्ट के अनुसार, विमान ने लगभग 08:08:42 यूटीसी पर 180 समुद्री मील की अपनी अधिकतम गति प्राप्त की। इसके कुछ ही सेकंड बाद इंजन 1 और इंजन 2 दोनों के लिए फ्यूल कटऑफ स्विच 'RUN' से 'CUTOFF' पर चले गए। इससे फ्यूल की आपूर्ति तुरंत बंद हो गई। यही वजह रही जिससे दोनों इंजनों की N1 और N2 रोटर स्पीड टेकऑफ थ्रस्ट स्तर से तेजी से गिरने लगी।