Airport privatization : देश में एयरपोर्ट निजीकरण का अगला चरण फिर सरकार के एजेंडे में वापस आ गया है। सरकार 11 एयरपोर्ट्स को बंडल मॉडल पर निजी कंपनियों को देने पर जल्द फैसला करेगी। इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता रोहन सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट निजीकरण तेज होगा। एयरपोर्ट निजीकरण दोबारा सरकार के एजेंडे में है। 11 एयरपोर्ट्स के निजीकरण पर PPPAC (Public Private Partnership Appraisal Committee) जल्द फैसला लेगी।
