देशभर में बढ़ती सैन्य और सुरक्षा चुनौतियों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस बैठक में अजित डोभाल ने प्रधानमंत्री को सीमावर्ती इलाकों की मौजूदा स्थिति और सुरक्षा पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। बैठक में आंतरिक सुरक्षा, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई।