Get App

पीएम मोदी से मिले अजीत डोभाल, राजनाथ सिंह की सेना प्रमुखों से जारी है हाईलेवल मीटिंग

देशभर में बढ़ती सैन्य और सुरक्षा चुनौतियों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस बैठक में अजित डोभाल ने प्रधानमंत्री को सीमावर्ती इलाकों की मौजूदा स्थिति और सुरक्षा पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी

MoneyControl Newsअपडेटेड May 08, 2025 पर 10:53 PM
पीएम मोदी से मिले अजीत डोभाल, राजनाथ सिंह की सेना प्रमुखों से जारी है हाईलेवल मीटिंग
पीएम मोदी से मिले अजीत डोभाल

देशभर में बढ़ती सैन्य और सुरक्षा चुनौतियों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस बैठक में अजित डोभाल ने प्रधानमंत्री को सीमावर्ती इलाकों की मौजूदा स्थिति और सुरक्षा पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। बैठक में आंतरिक सुरक्षा, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई।

वहीं पाकिस्तान के इन कायराना हमलों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपात बैठक बुलाई है। राजनाथ सिहCDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक कर रहे हैं। बता दें कि ड्रोन हमले की कोशिश की बीच पाकिस्तान ने जम्मू के सांबा और आरएसपुरा सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन भी किया था। इसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया। वहीं भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने जम्मू, जैसलमेर और अमृतसर में पाकिस्तान के हमलों की कोशिशों को नाकाम कर दिया है।

भारतीय सेना ने गुरुवार को बताया कि 7-8 मई 2025 की रात पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से भारत के कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इन जगहों में अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज शामिल हैं। सेना ने कहा कि हमारी एयर डिफेंस सिस्टम और काउंटर-ड्रोन सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। अब अलग-अलग इलाकों से हमलों का मलबा इकट्ठा किया जा रहा है, जो इस हमले के सबूत हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें